UP board class 10th and class 12th result 2022  :

यूपी बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, बोर्ड के पेपर में out of sleves से आए प्रश्नों पर मिलेंगे अतरिक्त अंक ।


UP board class 10th and class 12th result 2022 result :

यूपी बोर्ड क्लास 10th एंड 12th परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही बोर्ड की कॉपियां चेक होने लगी है, परीक्षा केंद्र पर बोर्ड की कॉपियां ज्यादा से ज्यादा भेजी जा रही हैं ।परीक्षा केंद्र पर बोर्ड की कॉपियां सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चेक हो रहे हैं। जिसेसे बोर्ड की कॉपियां जल्दी से जल्दी चेक हो सके और निश्चित समय पर यूपी बोर्ड क्लास 10th एंड 12th का रिजल्ट निकाला जा सके ।


हम आपको बता देंगे क्लास 10th और क्लास 12th की कॉपियां अनुभवी शिक्षकों द्वारा जांच की जा रही हैं,

इसी बीच मूल्यांकन शुरू होने से पहले ही बोर्ड के कॉपियां जांच रहे शिक्षकों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गया हैं।

हम आपको बता दें कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है, 

बोर्ड में आए हुए पेपर मैं आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आ जाने के कारण कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों को अतिरिक्त नंबर मिलेगा, क्योंकि प्रश्न पत्र में उन विषयों से प्रश्न पूछे गए थे ,जो कोरोना के समय हटाए गए 30% सिलेबस से जुड़ा हुआ था ।

बोर्ड ने ऐसे में सभी परीक्षकों को आदेश दिया है कि सभी परीक्षार्थियों को 30% सिलेबस हटाए गए प्रश्नों पर  समान अंक दिए जाएं ।


पेपर के कोड के आधार पर मिलेंगे अतिरिक्तांक अंक :

इंटर हिंदी का पेपर कोड 301 Dl में एक नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न में एक के बजाय तीन विकल्प सही थे ।


हिंदी के पेपर 302 Dp मैं पांच नंबर के प्रश्न में ध्रुव यात्रा के स्थान पर ध्रुव तारा कहानी छप गया था ।

जिसके लिए छात्रों को अतिरिक्त नंबर मिलेंगे।


अर्थशास्त्र के पेपर कोड 329 Fp में  10 अंक , 347 Gm में 3 अंक मिलेंगे।

जीव विज्ञान में पेपर कोड 348 GT में 12.5 अंक और 348 GS में 5 अंक मिलेंगे।

रसायन विज्ञान के पेपर कोड 347 Gl में 6 अंक,348 Go में 4 अंक ,348 GR में 2 अंक ,348 GQ में 2, अंक 348 GO  में 1 अंक , प्राविधिक कला 336 में 16 अंक, लेखाशास्त्र जो कि( नया पाठ्यक्रम )पेपर कोड 349 में 17 अंक, व्यवसाय अध्ययन में (नया पाठ्यक्रम) पेपर कोड 350 मैं 25 अंक फ्री में मिलेंगे।


यूपी बोर्ड क्लास 10th और 12th का आयोजन :


यूपी बोर्ड क्लास 10th और 12th परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल 2022 तक किया गया था। इस साल 2022 में यूपी बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराए गए कुल छात्रों की संख्या 51,92,689 थी।


इसमें से परीक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या लगभग 47,75,749 थी। इसमें से कक्षा 10 वालों की संख्या लगभग 25,25,007 थी तो वहीं परीक्षा में उपस्थित कक्षा 12th के छात्रों की संख्या लगभग 22,50,742 थी।