टाइम को केसे मैनेज करें, टाइम मैनेज करने के 5 बेहतरीन तरीके || time management in hindi

क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि हमारे जीवन में समय के इतनी कमी कैसे है।समय पर काम न होने पर हम गुस्सा हो जाते हैं, समय की कमी के कारण हम हड़बड़ी में काम बिगाड़ दिया केरते हैं,हमेशा जल्दबाजी में रहते हैं ।हम अपने समय को mannage करने के लिए हम time mannegment जैसी book को पढ़ते हैं।

Time management

क्या आपने कभी सोचा है की हमारे पूर्वजों को time mannegment जैसी book को पढ़ने की जरूरत क्यों नहीं हुई , और हमें हो रही है जबकि समय समान है उन्हे भी दिन में 24 घंटे मिलते थे और हम भी 24 घंटे मिल रहें हैं।अजीब बात यह है की हमारे पूर्वजों के पास स्कूटर , कार, मोटर साइकिल भी नही थी, तो उन्हे कहीं जाने की जल्दी भी नही थी। 

"जो लोग छोटी-छोटी चीजें में उलझे रहते हैं वे बड़े काम नहीं कर पाते"

पहले के समय में मानव जीवन सरल था, क्यों कि उस समय जिंदगी समय के हिसाब से नही चलती थी, जैसे जैसे समय बीतता गया मानव घड़ी का गुलाम बनता चला गया ।

पहले के लोगो का जीवन सरल था लेकिन अब कठिन हो गया है। पहले जीवन की रफ्तार धीमी थी और अब तेज हो गई है।

आज के इस आर्टिकल में हम समय को बचाने के लिए 5 उपाय को बताएंगे ।

"1. सबसे जरूरी कार्य सबसे पहले करे


2. यात्रा के समय का अधिकतम उपयोग करें


3. काम को दुरो को सौंपना सीखे 


4. अपने प्राइम टाइम को पहचाने


5. टाइम टेबल बनाए"

तो चलिए शुरू केरते हैं -


    1. सबसे जरूरी कार्य सबसे पहले करे : 

    "मूर्ख व्यक्ति जो काम अंत में करता है बुद्धिमान व्यक्ति उस काम को तत्काल कर लेता है, दोनों एक ही कामकरते हैं फर्क सिर्फ समय का है"

    Time management "whelpx"


    लगभग हम सभी लोगो कि दिनचर्या ऐसी होती है कि जो काम हमारे सामने पहले आता है उसे हम कर डालते है, हमारा छोटा छोटा काम तो हो जाता है लेकिन हमारा सबसे महत्वपूर्ण काम बच जाता है और हम उसे कर ही नहीं पाते है, फिर कहते है की समय ही नहीं मिला , जबकि छोटे छोटे काम महत्वहीन है ,इन कामों का हमारे जीवन में कोई महत्व ही नही है , और सफलता महत्वहीन काम से  नही हमेशा महत्वपूर्ण कार्य से मिलती है इसी लिए सबसे पहले महत्वपूर्ण कार्य को करे।


    2.  यात्रा के समय का अधिकतम उपयोग करें  -


    Time management" whelpx"


    आज के समय में यात्रा सभी लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है , यात्रा तो सभी लोग केरते है ,लेकिन सामान्य यक्ति हाथ पर हाथ रखे बैठा रहता है वही बुद्धिमान और सफल यक्ति यात्रा के समय का अधिकतम प्रयोग करता है।

    समय को लेकर बुद्धिमान लोग बहुत सतर्क रहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि समय बहुत ही बलवान होता है,समय के सही उपयोग से ही सफलता संभव है अन्यथा नहीं।

    इसी लिए यात्रा के समय का सही उपयोग करना सीखें।


    3. अपने काम को दूसरों को सौंपना सीखें -


    Time management" whelpx"


    हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपना महत्वपूर्ण काम स्वयं करें लेकिन एक निश्चित ऊंचाई पर पहुंचने के बाद और आगे बढ़ने के लिए अपने काम को दूसरों के ऊपर सौंपना ही पड़ता है, उदाहरण के लिए किसी बिजनेस के शुरुआत में वह व्यक्ति अपना काम अकेले ही कर लेता है, लेकिन जैसे-जैसे उसका बिज़नेस बढ़ता जाता है ,वह अपना हर काम स्वयं नहीं कर सकता, बिजनेस में तरक्की करने के लिए उसे काम को दूसरे के ऊपर सौंपना ही पड़ता है, और वह अपने बिजनेस में और employ को शामिल करता है जिससे उसके टीम मेंबर की संख्या बढ़ेगी और बिजनेस में तरक्की होगी।


    "अमीर लोग समय में निवेश करते हैं, गरीब लोग धन में निवेश करते हैं"


    4. अपने प्राइमटाइम को पहचाने 

    Time management" whelpx"


    आइए एक उदाहरण से समझते हैं, टेलीविजन पर दिखाए जा रहे विज्ञापन का दाम रात 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बढ़ जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि  टेलीविजन पर दिखाए जा रहे हैं विज्ञापन को प्राइम टाइम पर प्रसारित किया जाता है और इसी समय में अधिक लोग टेलीविजन देखते हैं।

     इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमारे जीवन में चौबीसों घंटे समान नहीं रहते , इन 24 घंटों में भी कुछ प्राइम टाइम होता है जो कि हमारे लिए खास होता है।

     हर व्यक्ति का प्राइम टाइम अलग-अलग होता है, हमारे दैनिक जीवन में कुछ ऐसा समय होता है जिसमें हमें उत्साह, उर्जा, विचार शक्ति का प्रवाह होता है वही हमारा प्राइम टाइम होता है। किसी के लिए उसका प्राइम टाइम सुबह का हो सकता है तो किसी के लिए दोपहर का तो किसी के लिए रात का हो सकता है। इसीलिए हमें अपने प्राण टाइम को पहचान कर उसका सही सदुपयोग करना चाहिए।



    5. टाइम टेबल बनाएं  -


    Time management" whelpx"


    जिस तरह पैसे की बर्बादी को बचाने के लिए हम बजट बनाते हैं उसी प्रकार समय की बर्बादी को बचाने के लिए टाइम टेबल बनाना जरूरी होता है।

    इस टाइम टेबल में आप पूरे 24 घंटे की योजना को रख सकते हैं उदाहरण के लिए नीचे देखिए 


    8 - घंटे नींद और नाश्ता

    2 - घंटे नाश्ता लंच डिनर चाय

    2 - घंटे टेलीविजन न्यूज़ पुस्तकें

    1 - घंटा यात्रा करने में लगा समय

    1 - घंटा सामाजिक जीवन

    2 - घंटे पारिवारिक जीवन

    8 - घंटे कामकाज, नौकरी ,बिजनेस या फिर स्कूल


    "सही समय पर पत्थर फेंकना गलत समय पर सोना देने से बेहतर है"

    और भी पढ़े -



    काम वाली बाई शीला दीदी बायोग्राफी


    Neuzboy बायोग्राफी हिंदी में