अरीबा नोमान सुल्तानपुर आईएएस :(Ariba Noman Sultanpur IAS) :




उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर जिला हमेशा ही सुर्खियों में रहता है चाहे वह राजनीति में हो या फिर शिक्षा के क्षेत्र में हो।सुल्तानपुर की अरीबा नोमान ने अपने परिवार और जिले सुल्तानपुर का नाम इस्कदर रोशन किया है, कि उनके घर बधाई देने के लिए लोगो की भारी भीड़ लगी है ,

क्यों कि अरिबा ने यूपीएससी (upsc)की परीक्षा में 109 वीं रैंक को प्राप्त किया है। जिससे उनके परिवार और रिश्तेदारों के बीच खुशी का माहौल है।


अरीबा नोमान सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र के पटेला गांव के निवासी हैं। अरीबा नोमान के पिता का नाम नोमान अहमद है। इनके पिता नोमान अहमद शहर के हनीफ नगर में अहमद इंटर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने प्रशासनिक अधिकारी हैं,


नोमान अहमद की दो पुत्रियां , जिनमें से अरीबा नोमान मेधावी छात्रा थी। इन्होंने अपनी पढ़ाई स्टेला मारिस कान्वेंट स्कूल सन 2011 में सीजीपीए के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण की और हाई स्कूल पासकरने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए अरीबा को दिल्ली चली गई।


अरीबा नोमान में इंटरमीडिएट की पढ़ाई इंडियन पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से की, इसके बाद अरीबा ने दिल्ली में ही रहकर कंप्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई को वर्ष 2017 में पूरा किया।


इनकी पढ़ाई में परिवार वालों का भी भरपूर सहयोग मिला जिससे इन्होंने कोचिंग पहले ही प्रयास  में मेंस तक क्लियर किया। दूसरी बार corona बढ़ने के चलते परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाई थी, तो अरीबा ने तीसरी बार में यूपीएससी क्लियर करके अपने प्रतिभा को निखारा और अपने क्षेत्र सुल्तानपुर साथ ही साथ परिवार वालों का भी नाम रोशन किया।