आज के इस नए आर्टिकल में हम" एमबीए चायवाला यानी कि प्रफुल्ल बिल्लोरी का केस स्टडी करेंगे ( MBA chaiwala Prafull billore case study and biography ):

Mba chai wala whelpx


हम इस केस स्टडी को कई भागों में बाटेंगे जैसे कि :


• एमबीए चायवाला कौन है और जीवन परिचय(who is MBA chaiwala)

• प्रफुल्ल बिलोरी का अचीवमेंट :succes of mba chai wala)

• एमबीए चायवाला फ्रेंचाइज (MBA chai wala franchise)

• एमपीए चायवाला की गर्लफ्रेंड (girlfriend of MBA chaiwala) 

• एमबीए चायवाला शिक्षा और योग्यता (MBA chaiwala education and qualification)

• एमबीए चायवाला का 1 महीने की कमाई (MBA chaiwala monthly income)

• एमबीए चायवाला नेट वर्थ (MBA chaiwala total networth)

• चाय का बिजनेस कैसे शुरू  किया (how to start business MBa chai wala)

• एमबीए चायवाला कांटेक्ट नंबर (MBA chai wala contact number)

• एमबीए चायवाला सोशल मीडिया (MBA chai wala social media)

• एमबीए चायवाला मूवी (MBA chai wala upcoming movie)


• एमबीए चायवाला कौन है जीवन परिचय(who is MBA chaiwala) :


Mba chai wala whelpx

यह कहानी है प्रफुल्ल बिल्लोरी की जो मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही एमबीए की तैयारी कर रहे थे और उनका सपना था iim मैं एडमिशन पाना और एक शानदार पैकेज पर जॉब करना लेकिन इनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इन्हें तो यह भी नहीं पता था कि एमबीए नाम इतना फेमस हो जाएगा । प्रफुल्ल बिल्लौरी ने mba तैयारी चालू की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई और इन्होंने

चाय का ठेला लगाने कए सोचा, और दुकान का नाम रखा एमबीए चाई वाला, देखते ही देखते एमबीए चायवाला नाम यूथ के बीच ब्रांड बन गया, मात्र 25 वर्ष की उम्र में ही चाय का धंधा करोड़ों का टर्नओवर देने लगा। एमबीए चाई वाला भारत में ही नहीं अन्य कई देशों में भी फेमस है।


• एमबीए चायवाला जीवन परिचय : biography of MBA chai wala)


 छोटे से क्षेत्र धार (dhaar) के एक गांव लवरावदा के एक गरीब परिवार 14 जनवरी 1996 में हिंदू परिवार जन्मे प्रफुल्ल बिलोरी आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लेकर एमबीए करना चाहते थे, परिवार वालों ने ही खूब सहायता किया कि बच्चा पढ़ लिख कर आगे चला जाए,लेकिन इनके हाथ असफलता लगी है और इन्होंने मुंबई दिल्ली जैसे बड़े बड़े शहरों का भ्रमण किया लेकिन इन्हें कोई भी शहर रास नहीं आया तो फिर इन्होंने अहमदाबाद में ही आकर नौकरी करने की सोची इन्होंने अमदाबाद है मैकडॉनल्ड मैं 37 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से कार्य किया प्रफुल्ल लगभग दिन में 12 घंटे कार्य करते थे।

इन्होंने एक दिन सोचा कि यह पूरे जीवन तो मैकडॉनल्ड में नौकरी तो नहीं कर सकते तो इन्होंने अपना खुद का कुछ करने का सोचा , लेकिन बिजनेस करने के लिए पैसा लगता है पैसा तो प्रफुल्ल के पास थे ही नहीं तो उन्होंने कुछ ऐसा आईडीयो सोचा जिसमें पैसा कम लगे और आमदनी अधिक हो, तो उन्होंने क्या किया अपने पिताजी से झूठ बोला पढ़ाई के लिए ₹10000 मांगे और इन्हीं पढ़ाई वाले पैसों से प्रफुल्ल ने चाय का ठेला लगाना चालू कर दिया

हालांकि पहले ही दिन उनकी कोई बिक्री नहीं हुई कोई उनके दुकान पर आया ही नहीं तो उन्होंने सोचा लोग नहीं आ रहे हैं मेरे पास तो क्यों न मैं ही लोगों के पास जाऊं और उन्हें चाय के लिए ऑफर करु।

Mba chai wala whelpx


प्रफुल्ल शिक्षित अच्छी खासी इंग्लिश बोलना जानते थे।

दो लोगों के बीच क्रेज बढ़ा कि अरे यार एक चाय वाला लड़का है जो इंग्लिश बोलता है ।

हालांकि प्रफुल्ल ने अपनी मैकडॉनल्ड की नौकरी नहीं छोड़ी और सुबह 9:00 से 6:00 तक नौकरी करते रहे और शाम को 7:00 से 11:00 बजे तक चाय की दुकान लगाते थे।

धीरे-धीरे इनकी चाय की दुकान निकल पड़ी और चाय की अच्छी खासी सेल भी होने लगी लगभग 4 से ₹5000 तक की, तो फिर इन्होंने अपनी मैकडॉनल्ड की जॉब छोड़ कर अपना पूरा फोकस अपने बिजनेस पर डाला।

इनका चाय का बिजनेस अच्छा चलने लगा तो उन्होंने सोचा क्यों ना एक अच्छा सा नाम रखा जाए तो इन्होंने नाम रखा "मिस्टर बिल्लौरे अहमदाबाद "

बिजनेस के शुरुआत में लॉगिन का मजाक उड़ाते थे लेकिन धीरे-धीरे प्रफुल्ल का बिजनेस और इनका आईडिया लोगों को पसंद आने लगा।


• प्रफुल्ल बिलोरी का अचीवमेंट :( susess of prafful billore) :


एमबीए चायवाला धीरे-धीरे फेमस होने लगा, और धीरे-धीरे सब जगह दिखाई देने लगा जैसे कि म्यूजिक नाइट, बुक्स स्टैंड प्रोग्राम, नाइट इवेंट,

प्रफुल्ल बिलोरी का चाय का बिजनेस तब रफ्तार पकड़ा जब इन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन सिंगल लड़कों के लिए मुफ्त में चाय दी थी।


Mba chai wala whelpx


आज के समय में एमबीए चायवाला इंटरनेशनल लेवल तक प्रोग्राम करता है, इन्होंने 300 स्क्वायर फीट में अपना एक कैसे खोला है और वहीं से ही फ्रंट साइज देते हैं।

25 साल की उम्र में इनकी टोटल नेट वर्थ लगभग चार करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक है।

आज के समय में इनके 22 से ज्यादा भी ज्यादा आउटलेट है । और कई अन्य बड़े शहरों में जैसे कि लंदन मैं भी ।



• एमबीए चायवाला फ्रेंचाइज (MBA chai wala franchise):


Mba chai wala whelpx


बिल्कुल शून्य से शुरुआत करने वाले प्रफुल्ल बिलोरी चाय बेचते बेचते करोड़पति के लिस्ट में आने लगे।

क्योंकि एक तो इनका बिजनेस इतना विकसित हो गया था कि इन्होंने कई शहरों में अपने कैफे लगाएं।

और फ्रेंचाइजीज भी देने चालू कर दिए इनकी एक फ्रेंड साइज की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपए है।

इनके बिजनेस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 100 स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होती है इसके अलावा प्रूफ के तौर पर अन्य लाइसेंस भी लगते हैं।


•  एमपीए चायवाला की गर्लफ्रेंड (girlfriend of MBA chaiwala) 


हम आपको बता दें कि प्रफुल्ल बिलोरी की उम्र अभी लगभग 26 साल की ही है इसीलिए इनकी शादी होने का सवाल था अगर हम बात करें गर्लफ्रेंड की तो इनकी कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है क्योंकि प्रफुल्ल अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और अपने बिजनेस को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाना चाहते हैं।



• एमबीए चायवाला शिक्षा और योग्यता (MBA chaiwala education and qualification)


प्रफुल्ल अपने बिजनेस का बिजनेस में सक्सेस होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है इनका एजुकेशन क्योंकि आम आदमी भी चाय बेचता है लेकिन वह इतना पैसा नहीं कमा पाता जितना कि आज प्रफुल्ल बिलोरी कमा रहे हैं,

अपनी पढ़ाई और कार्य अनुभव के कारण ही इन्होंने अपने बिजनेस को यहां तक लाया है, इन्होंने बी कॉम और एमबीए तक पढ़ाई की है।

और बिजनेस स्टडी कर रहे हैं।




• एमबीए चायवाला नेट वर्थ (MBA chaiwala total networth)


Mba chai wala whelpx


प्रफुल्ल बिलोरी ने अपनी चाय का बिजनेस  अपने पिताजी से ₹10000 पढ़ाई के नाम पर झूठ बोल कर लिए थे और इससे से बिजनेस चालू किया था।

जिसमें से उन्होंने ₹8000 बिजनेस में लगाया था।

वर्तमान समय में प्रफुल्ल की सालाना इनकम लगभग दो से तीन करोड़ रूप  है।

हालांकि इनका एक यूट्यूब चैनल भी है  । जिससे अच्छी खासी अर्निंग हो जाती हैं।

और साथ ही साथ यह अपने बिजनेस का फ्रेंचाइजी भी देते हैं जिसका दाम 2 से 3 लाख रुपए है ।



• एमबीए चायवाला कांटेक्ट नंबर (MBA chai wala contact number) :


प्रफुल्ल से संपर्क करने के लिए बहुत से तरीके हैं आप इन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करके डीएमबी कर सकते हैं और साथ ही साथ इन का कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी से भी संपर्क कर सकते हैं।



• एमबीए चायवाला मूवी (MBA chai wala upcoming movie)


साधारण से परिवार में पैदा प्रफुल्ल बिलोरी के ऊपर फिल्म भी बन रही है ।

उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि इनका रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा करने वाले हैं।यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन बना रही है ।

इनकी अचीवमेंट इनको बहुत ही अलग बनाती है।



एजुकेशन का पावर :( power of education)


Mba chai wala whelpx


एमबीए चाय वाला का नाम सुना है, ऐसे ही नहीं खड़ा कर दिया 5 करोड़ की कंपनी,

चाय तो एक आम आदमी भी चौराहे पर बेचा रहा है, लेकिन उसे कोई नहीं जनता और ना ही वह इतना रुपए कमा पाता है, 

तो फिर बात ये आती है की एमबीए चाय वाला इतना फेमस क्यों है, और चाय बेचते बेचते ,केसे बना ली 5 करोड़ के टर्न ओवर वाली और 50 से भी यादा फेनजिक वाली कंपनी।

इन दोनो के बीच में फर्क सिर्फ education का है 


• क्यों की आम आदमी पढ़ा लिखा नहीं है और, एमबीए चाय वाला पढ़ा लिखा है।और पैसे को खर्च करने की समझ रखता है।

• अगर एमबीए चाय वाला educatied नही होता तो आज वह भी किसी आम आदमी की तरह चाय बेच रहा होता । और आज उसके ऊपर मूवी नही बन रही होती ।

• बेयसक ही आज प्रफुल्ल बिलोरे के पास एमबीए की डिग्री हो, लेकिन महत्व तो उनके ज्ञान और अनुभव को दिया जाएगा क्योंकि महत्त्व हमेशा ज्ञान का होता है डिग्री का नहीं ।