आज दिनांक 18 जून को आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ; यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें ; 


UP board ka result kab aaega


यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा;(UP board 2022 ka result kaise check Karen)


एक लंबे समय के इंतजार के बाद आज दिनांक 18 जून को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं का रिजल्ट आज  आ जाएगा ।

हालांकि परिणाम परिणाम की तारीख के 1 दिन पहले ही यह घोषणा कर दी गई थी की यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को आएगा।


इस प्रकार से आएगा दसवीं और बारहवीं का result; (UP board 2022 ka result kab aaega) :


कार्यालय सचिव ,माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज से एक सार्वजनिक सूचना जारी की गई जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत हुए कुल 51,92,616 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल निम्नानुसार घोषित किया जाएगा।


• हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम 18 जून 2022 दोपहर 2:00 बजे upresult.nic.in और upmsp.edu.in पर घोषित होगी।

• इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि 18 जून 2022 शाम 4:00बजे upresult.nic.in और upmsp.edu.in पर घोषित होगी।


छात्र अपना रिजल्ट कैसे चेक करेंगे ; यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें


• सबसे पहले आप गूगल ओपन करेंगे

• इसके बाद गूगल पर आप upresult.nic.in सर्च करेंगे


UP board result

• upresult.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट के आने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।


UP board result




• अभी आप पर निर्भर करता है कि आप दसवीं में हैं कि 12वीं मैं आप अपने बोर्ड के अनुसार लिंक पर प्रेस करेंगे।

• अब आप अपने रोल नंबर से अपने अंक का पता लगा सकते हैं।



Up board 2022 ka result upmsp.edu.in  से केसे चेक करें; 



यूपी बोर्ड का कक्षा 10 का रिजल्ट कैसे चेक करें 2022( how to check class 10 UP board result 2022):


यूपी बोर्ड का रिजल्ट यूपीएमएसपी की वेबसाइट से चेक किया जाता।(up board result 2022 in hindi)

जिसके निम्नलिखित चरण हिंदी में दिए गए हैं


• सबसे पहले आप गूगल पर upmsp.edu.in या upresult.nic.in पर जाएंगे।

• upmsp.edu.in आपको माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल पेज पर ले जाएगा

• इसके बाद आप होम बटन पर क्लिक करेंगे जैसा के चित्र में दिखाया गया है।

• इसके पश्चात होम बार में आप को "समस्तपरीक्षाफल" का ऑप्शन मिलेगा।

• समस्तपरीक्षाफल पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज मिलेगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया।

• जबकि आप कक्षा 10 ,2022 का रिजल्ट चेक कर रहे हैं तो आप ऊपर वाले लिंक" हाई स्कूल (कक्षा x) (मार्क्स इंप्रूवमेंट) का परीक्षा फल 2022 "पर क्लिक करेंगे।

• हाई स्कूल (कक्षा x) (मार्क्स इंप्रूवमेंट) का परीक्षा फल 2022 पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया भेज मिलेगा ।

• जैसा कि चित्र में दिखाया गया है आप अपना रोल नंबर, जिला और परीक्षा का वर्ष डालकर view result पर क्लिक करें।

• अब आपके सामने यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट आ जाएगा

• आप चाहे तो उसे प्रिंट भी करवा सकते हैं।



यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें (how to check result class 12) 


• यूपी बोर्ड कक्षा 12 2022 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको upmsp.edu.in पर जाना होगा।

• upmsp.edu.in को आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं।


upmsp.edu.in आपको माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल पेज पर ले जाएगा

• इसके बाद आप होम बटन पर क्लिक करेंगे जैसा के चित्र में दिखाया गया है।

• इसके पश्चात होम बार में आप को "समस्तपरीक्षाफल" का ऑप्शन मिलेगा।

• समस्तपरीक्षाफल पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज मिलेगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया।

• जबकि आप कक्षा 12 ,2022 का रिजल्ट चेक कर रहे हैं तो आप नीचे वाले लिंक" इंटरमीडिएट (कक्षा xII) (मार्क्स इंप्रूवमेंट) का परीक्षा फल 2022 "पर क्लिक करेंगे।

• इंटरमीडिएट (कक्षा xII) (मार्क्स इंप्रूवमेंट) का परीक्षा फल 2022 पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया भेज मिलेगा ।

• जैसा कि चित्र में दिखाया गया है आप अपना रोल नंबर, जिला और परीक्षा का वर्ष डालकर view result पर क्लिक करें।

• अब आपके सामने यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट आ जाएगा

• आप चाहे तो उसे प्रिंट भी करवा सकते हैं।