pandit shivkumar Sharma death : बॉलीवुड के कई हिट गानों में संगीत देने वाले पंडित शिवकुमार शर्मा का हुआ निधन ।


pandit shivkumar sharma death reason: पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन कैसे हुआ -

पूरे संगीत जगत में आज शोक का दिन है क्योंकि बॉलीवुड के मशहूर संतूर वादक, हिंदी सिनेमा को कई नायाब तोहफे देने वाले पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में लंबी बीमारी के कारण हो गया निधन ।

सूत्रों की माने शिवकुमार शर्मा जी लगभग 6 महीने से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे, शिवकुमार शर्मा जी की उम्र 84 साल की थी, 6 महीने से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित पंडित शिवकुमार शर्मा को दिल का दौरा पड़ने पर उनका निधन  8:00 से 8:30 बजे के बीच हुआ । शिवकुमार शर्मा जी का अंतिम संस्कार 10 मई शाम को उनकी आवास राजीव  आप्स ,जिगजैग रोड पाली हिल बांद्रा पर हुआ ।

पंडित शिवकुमार शर्मा जी का बॉलीवुड में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे गानों को संगीत देने का काम किया है।


10 मई को होगा अंतिम संस्कार : ( pandit shivkumar sharma funeral ) -


शिवकुमार शर्मा जी का अंतिम संस्कार उनके आवास राजीव आप्स ,जिग जाग ,रोड पाली हिल बांद्रा पर होना है।

पंडित शिवकुमार शर्मा जी के  पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बुधवार सुबह लगभग 10 से दोपहर 1 बजे तक उनके बेटे राहुल के जूहू में स्थित अभिजीत बिल्डिंग में रखा गया । इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पवन हंस शमशान में राजकीय सम्मान के साथ 2:30 पर किया गया अंतिम संस्कार ।


15 मई को होने वाला था कॉन्सर्ट -


सुरों के सरताज पंडित शिवकुमार शर्मा जी का 15 मई शाम को एक कॉन्सर्ट होने वाला था जिसमें इनको सुनने के लिए लो 15 मई का इंतजार कर रहे थे लेकिन इवेंट से कुछ दिन पहले ही पंडित शिवकुमार शर्मा इस दुनिया से अलविदा हो गए।


शिवकुमार शर्मा जी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख :


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशहूर, संगीतकार, सुरों के सरताज पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन पर गहरा शोक जताया है , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने दुख को व्यक्त करते हुए कहा कि


"सरल स्वभाव व आत्मा को सम्मोहित करने वाले संगीत कला के पारंगत शिवकुमार शर्मा जी मां सरस्वती के अनन्य साधक थे "


साथ ही साथ नरेंद्र मोदी जी के गीत इनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।