मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बच्चों का सीएम राइज स्कूलों  में होना है प्रवेश, लेकिन कोई भी प्रक्रिया नहीं हो पाई तय :( cm rise school mp in hindi )


सीएम राइज स्कूलों  में स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों को, बच्चों के प्रवेश से लेकर अन्य कार्यों तक शासन स्तर से निर्देशों का इंतजार  हैं, की शासन स्तर से निर्देशक आए और हम स्कूलों में प्रवेश और अन्य प्रक्रियाएं शुरू कर सकें।

जिले में सीएम राइज स्कूलों के लिए 8 स्कूलों को चुना गया है। सीएम राइज के इन 8 स्कूलों में अभी तक यही नहीं तय हो पाया है कि कौन सी संस्था इन स्कूलों का निर्माण करेगी, और इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया कैसे होगी, और साथ ही साथ सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश कब से शुरू होगा इन सब का जवाब जिला स्तर के अफसरों के पास भी नहीं है।


इस प्रकार से है सीएम राइज के 8वो स्कूलों का नाम : ( cm rise school list Madhya Pradesh )


• पद्मा उच्चतम माध्यमिक विद्यालय

• शासकीय पटेल स्कूल हजीरा

• कन्या विद्यालय किला गेट

• बेरजा

• कुलैथ

• भीतरवार

• डबरा स्थित विद्यालय

• मॉडल स्कूल डीडी नगर


इन सभी स्कूलों को सीएम राइस स्कूल के तौर पर विकसित करना है ।


इसी सत्र में होगा सीएम राइज स्कूलों का संचालन :( cm rise school mp admission 2022-23 )



विभागीय अफसरों ने आर्किटेक्ट फर्म को वर्तमान स्कूल और जमीन को दिखाकर नक्शे को तैयार करना शुरू करवा दिया है। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य कार्यों का सही जानकारी ना मिलने के कारण स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। अभी इन सी एम राइज स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति तक की प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर तैयार किए जा रहा है। अफसरों की मानी जाए तो उनका कहना है कि प्रवेश 15 जून के बाद ही शुरू की जा सकती हैं।


वही निष्कर्ष यह निकलता है कि सीएम राइज स्कूलों  में स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर , बच्चों के प्रवेश से लेकर अन्य कार्यों तक शासन स्तर से निर्देशों का इंतजार कर रहे   हैं । अतः शासन स्तर से निर्देश आने पर सीएम राइज के इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य कार्य भी संचालित कर दिए जाएंगे।