दोस्तों आज के इस हिंदी आर्टिकल में हम बात करेंगे मई 2022 के टॉप 5 सरकारी नौकरी ( top 5 government job 2022 ) के बारे में ।

Government jobs 2022


तो दोस्तों मई 2022 में बहुत सारी सरकारी नौकरी का वैकेंसी निकल रहा है, जो 10th पास कर लिया है उनके लिए भी सुनहरा मौका है, कुछ वैकेंसी ऐसे निकल रहे हैं जिसमें लोगों को exam ही नहीं देना पड़ रहा है, एक तरफ 12th और जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं, उनके लिए भी सुनहरा मौका है, कि वह सरकारी नौकरी का सकें।

तो चलिए देखते हैं कि मई 2022 की टॉप 5 सरकारी वैकेंसी कौन-कौन सी है।(May 2022 top 5 new vacancy .)


1 Indian post GDS 2022 (gramin Dak Sevak 2022) : (भारतीय डाक सेवक 2022)

इस सरकारी नौकरी में अभ्यर्थी को बिना परीक्षा दिए ही, नौकरी पाने के लिए बहुत ही बढ़िया अवसर है, अभ्यार्थी को केवल कक्षा 10 पास होना चाहिए।

GDS vacancy 2022


• इस पद पर भारत सरकार की तरफ से 38926 पदों पर vaccancy निकाली गई है, 

• जीडीएस 2022 के लिए कोई लिखित पेपर नहीं देना होगा।

• इस पद के लिए ऑनलाइन 2 मई से 5 जून तक चल रहा है।

• ग्रामीण डाक सेवा में भर्ती होने के लिए अभ्यार्थी की उम्र 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए।

• ग्रामीण डाक सेवा भर्ती ऑल इंडिया भर्ती है इसमें पूरे भारत से कोई भी भर सकता है।

• इस भर्ती में फीस की बात करें तो ,obc के लिए ₹100 और sc ,st और महिला कैंडिडेट के लिए कोई भी फीस नहीं लगेगी।

• ग्रामीण डाक सेवा में सिलेक्शन पानी के लिए आपका पर परसेंट मायने रखता है। अतः जो सिलेक्शन होगा वह कक्षा 10 के अंकों के आधार पर होगा।



2 UPSC NDA (National defence academy) :( राष्ट्रीय रक्षा अकादमी )2022 :


अगर आप इंडियन मिलिट्री ,इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी ,में जाने जाते हैं तो यह वैकेंसी आपके लिए है।

Sarkari Naukri


• इस वैकेंसी में अभ्यर्थी को 12th पास होना चाहिए।

यूपीएससी का जो एग्जाम होता है वह साल में दो बार होता है।

• इस वैकेंसी का ऑनलाइन 18 मई से स्टार्ट होगा।

• यूपीएससी एनडीए में कुल 400 सीटें हैं।

• धरती के बीच की बात करें तो जनरल और ओबीसी के लिए ₹100 sc-st ,पीडब्ल्यूडी ,और फीमेल कैंडिडेट के लिए कोई भी fee नहीं लगेगा ।

• यूपीएससी एनडीए का एग्जाम 4 सितंबर 2022 से चालू होगा ।

• यूपीएससी की परीक्षा में अब महिलाएं भी एग्जाम  दे सकती हैं।



3 . SSC phase 10  : ( एसएससी चरण 10 ):

Job alert whelpx


• इस पोस्ट के लिए अभ्यर्थी को 10th ,12th और ग्रेजुएशन , डिप्लोमा ,पोस्ट ग्रेजुएशन या कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए।

• यह भर्ती विभिन्न पदों पर निकाली जा रही है।

• ssc phase के लिए पोस्ट की बात करें तो, LDC UDC, junior assistant, office attendant ,mts

जैसे अन्य पदों पर भर्तियां निकाली जा रही है।

• एसएससी फेज 10 का ऑनलाइन डेट 10 मई से 9 जून तक रहेगा।

• fee की बात करो तो जनरल ,ओबीसी के लिए 100 रूपए और एससी ,एसटी और फीमेल के लिए कोई भी fee है।

• इस वैकेंसी को करने के लिए अभ्यार्थी की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए।


4.Delhi police head constable vacancy 2022 : ( दिल्ली पुलिस वैकेंसी 2022)

Delhi police


• इस वैकेंसी का ऑनलाइन 17 मई से 16 जून तक होगा

• दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल का पेपर एसएससी द्वारा कांटेक्ट होगा।

• एग्जाम सितंबर 2022 में होगा

• कुल पदों की बात करें तो 554 से भी अधिक पोस्ट है

• fee की बात करें तो जनरल और ओबीसी के लिए ₹100, sc-st और फीमेल के लिए कोई भी जी नहीं।

• एजुकेशन क्वालीफिकेशन में 12th पास होना चाहिए परसेंटेज से कोई भी मतलब नहीं।

• यह vaccancy से ऑल इंडिया वैकेंसी है।



5. UPSC CDS( combined defence service): 

Air india


• यूपीएससी साल में दो बार एग्जाम कराते हैं।

• यूपीएससी सीडीएस पदों की बात करें तो 400 प्लस सीट हैं।

• यूपीएससी सीडीएस के माध्यम से इंडियन मिलिट्री इंडियन एयरफोर्स ,इंडियन narval,ota के पदाधिकारी बन सकते हैं।

• अभ्यार्थी की उम्र सीमा 18 साल से 24 साल तक होनी चाहिए।

• सीरियस का ऑनलाइन 18 मई से होगा ।

• और पेपर 4 सितंबर तक होगा ।

• fee की बात करें तो जनरल और ओबीसी को ₹200 sc-st और फीमेल कैंडिडेट के लिए कोई भी फीस नहीं लगेगी।


अगर आप इन पांचो वैकेंसी के बारे में पूरी तरह से जानकारी चाहते हैं। तो कमेंट में वैकेंसी का नाम लिखकर कमेंट कीजिए अगला पोस्ट उसी वैकेंसी पर होगा।