दोस्तों आज हर कोई जानना चाहता है, कि मुनव्वर फारूकी कौन है, इनकी उम्र क्या है ,मुनव्वर फारूक इतने सक्सेस कैसे हुए, मुनव्वर फारूकी की टोटल नेटवर्क कितनी है मुनव्वर फारूकी की उम्र परिवार के बारे में इनका जन्म कहां हुआ सब कुछ जानना चाहते हैं,

(Munawar farooqi biography in Hindi, Munawar farooqui age, family, lifestyle and total income.)

Munnawar farooqui with trophy



तो आज के इस आर्टिकल में हम मुनव्वर फारुकी के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे ,हम जानेंगे कि उन्होंने अपने लाइफ में कितना स्ट्रगल किया है और कितना सफलता पाया है।


हम आपको बता दें कि मुनव्वर फारुकी यह एक इंडियन स्टैंड अप कॉमेडियन है, साथ ही साथ यह रैप भी करते हैं, इनकी वीडियोस यूट्यूब पर खूब  वायरल होते हैं,

आजकल यह लॉकअप टीवी शो में काम कर रहे हैं।और हाल ही में ये टीवी शो लाकप के विजेता हुए हैं।


मुनव्वर फारूकी का जन्म कब हुआ :


मुनव्वर फारूकी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ शहर में 28 जनवरी 1992 ईस्वी में मुस्लिम परिवार में हुआ । 2022 के अनुसार इनकी उम्र लगभग 30 साल है।

मुनव्वर फारूकी का पूरा नाम "मुनव्वर इकबाल फारूकी "है।

इनके पिता पेशे से एक ड्राइवर थे, मुनव्वर फारूकी की तीन बहने भी हैं।

मुनव्वर फारूकी ने अपने इस शुरुआती  पढ़ाई गुजरात के जूनागढ़ शहर के किसी स्कूल से की और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुजरात के जूनागढ़ के एक कॉलेज में एडमिशन करवाया और और बाकी की पढ़ाई यहीं से पूरा करके स्नातक की डिग्री प्राप्त की।


मुनव्वर फारूकी की संघर्ष की कहानी :


• सन 2002 में जब गुजरात में एक सांप्रदायिक दंगा हुआ, जिस दंगे में मुनव्वर फारूकी का घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। महज जब उनकी उम्र लगभग 16 साल की थी तब उनकी माता ने आत्महत्या कर लिया।

मुनव्वर फारूकी के पिता से यह सब देखा नहीं गया, तो उन्होंने अपने अशांत जीवन से तंग आकर अपने पूरे परिवार के साथ सन 2007 में मुंबई आ गए और एक नए जीवन की शुरुआत की।

मुंबई आने के 1 साल बाद ही सन् 2008 में इनके पिता बीमार पड़ने लगे और बिस्तर पर पड़े रहते थे, मुनव्वर ने फारूक 17 साल के उम्र में ही अपने परिवार की जिम्मेदारियों को उठाया।


• इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने अपनी तीन बहनों की शादी की जिम्मेदारी भी उठाई।इन्हों ने अपनी जरूरत पूरी करने के लिए दिन में काम किया और रात को कंप्यूटर कोर्स किया ।


•  मुनव्वर फारूकी के घर वालों ने इन्हें अपनी रूचि के अनुसार कार्य करने की अनुमति दी थी , तो इन्होंने अपनी  रूचि स्टैंड अप कॉमेडी में दिखाई, स्टैंड अप कॉमेडी में मुनव्वर फारूकी के फैन फॉलोइंग बढ़ने के कारण इन्होंने इस काम को फुल टाइम किया।



मुनव्वर फारूकी की शादी :


मुनव्वर फारूकी का वैवाहिक जीवन  कंट्रोवर्सी से घिरा हुआ है, इन्होंने टीवी शो लॉकअप पर अपनी शादी के बारे में सवाल पूछे जाने पर कुछ भी बताने पर साफ मना कर दिया।

हालांकि टीवी शो लॉकअप पर एपिसोड होलिया में मुनावर फारूकी ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया कि

उनकी शादी पहले ही हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है, उन्होंने यह भी कहा कि 1 साल से अधिक समय तक उनसे दूर रहा हूं।

टीवी शो लॉकअप के होस्ट ने सभी प्रतियोगियों के सामने उनकी और उनकी पत्नी की एक फोटो पेश की तो मुनव्वर फारूकी ने इस टॉपिक पर बात करने से साफ मना कर दिया।

हालांकि बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि हां मेरी शादी हो चुकी है और यह मेरे बीवी बच्चे हैं।



मुनव्वर फारूकी का करियर ऐसा रहा :

Munawar farooqi


• मुनव्वर फारूकी एक स्टैंड अप कॉमेडियन बनने से पहले किसी दुकान पर बर्तन बेचा करते थे।

• मुनव्वर फारूकी को ग्राफिक्स डिजाइन में भी इंटरेस्ट था इसीलिए इन्होंने जानी-मानी फर्म में ग्राफिक्स डिजाइन का कार्य भी किया।

• मुनव्वर फारूकी ने सन 2020 में अपना खुद का ही यूट्यूब चैनल खोला और उस पर स्टैंड अप कॉमेडी को अपलोड करने लगे और देखते ही देखते उन्होंने एक अच्छा था अच्छा खासा फॉलोवर बना लिया।

• मुनव्वर फारूखी को राजनीति में स्टैंडर् अप कॉमेडी करना पसंद है इसीलिए उन्होंने अपनी पहली वीडियो 24 जनवरी सन 2020 को" राजनीति" टाइटल देकर अपलोड किया। और यह वह वीडियो लोगों के बीच वायरल भी हुई

• मुनव्वर फारूकी का पहला टिकट शो सन 2020 में मुंबई में हुआ और इसी महीने में इनके पिता की मृत्यु भी हो गई।

• इन्होंने सन 2021 में अपना एक दूसरा चैनल खोला जिसका नाम है मुनव्वर फारूकी 2.0 जिसमें वे लाइव स्ट्रीम किया करते हैं।


मुनव्वर फारूकी की कुल संपत्ति :


मुनव्वर फारूकी महीने में लगभग 1.5 लाख कमा लेते हैं

इनके पास पैसे कमाने के कई तरीकों से पैसे को कमाते हैं।

इनकी टोटल नेटवर्क लगभग ₹50 लाख के ऊपर ही है।